Samsung ने भारत में Galaxy M30s और Galaxy M10s स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. M30s पुराने M30 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी, सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy M10s को भी लॉन्च किया है. सैमसंग के मुताबिक ये 10 हजार रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Samsung Galaxy M30s की कीमत 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से 29 सितंबर से खरीद पाएंगे. वहीं Galaxy M10s की कीमत 3GB/32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इसे भी ग्राहक ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन से 29 सितंबर से ही खरीद पाएंगे. Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED पैनल के साथ 6.4-इंच इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इसमें HD कंटेंट प्लेबैक के लिए Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है. ये स्मार्टफोन...