Samsung ने भारत में Galaxy M30s और Galaxy M10s स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. M30s पुराने M30 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी, सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy M10s को भी लॉन्च किया है. सैमसंग के मुताबिक ये 10 हजार रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
Samsung Galaxy M30s की कीमत 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से 29 सितंबर से खरीद पाएंगे. वहीं Galaxy M10s की कीमत 3GB/32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इसे भी ग्राहक ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन से 29 सितंबर से ही खरीद पाएंगे.
Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED पैनल के साथ 6.4-इंच इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इसमें HD कंटेंट प्लेबैक के लिए Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर चलता है.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. यहां 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा मौजूद है. सैमसंग M30s में ARM Mali G72 MP3 GPU के साथ नया ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इसे दो वेरिएंट्स- 4GB रैम (LPDDR4X) + 64GB स्टोरेज (UFS 2.1) और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में उतारा गया है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और पर्ल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
FULL SPECIFICATION
samsung Galaxy M10s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें 6.4-इंच HD+ इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले, Exynos 7884B प्रोसेसर, 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh बैटरी, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, रियर में 13MP प्राइमरी सेंसर और 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
HLO DOSTO HAMARI YEH POST KAISE LAGI PLEASE COMMENT BOX MAY JAROOR BTAYE
ReplyDelete