Skip to main content

MI NOTE 8 PRO FULL SPECIFICATION

Xiaomi Redmi Note 8 Pro के एक नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने Note 8 Pro के एक नए 256GB स्टोरेज वेरिएंट को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. इस नए मॉडल के आने से Note 8 Pro अब चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन अब पांच अलग वेरिएंट और चार स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. 256GB वेरिएंट की लॉन्चिंग चीन में 8GB + 128GB 'वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट' वेरिएंट की लॉन्चिंग के बाद की गई है.  
Xiaomi Redmi Note 8 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अब चीन में उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत RMB 1,899 (लगभग 19,400 रुपये) रखी गई है. इस नए वेरिएंट के साथ कंपनी ने ग्राहकों को ज्यादा स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. इस नए वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे, आइस ऐमेराल्ड और पर्ल वाइट में लिस्ट किया गया है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि भारत में इस वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा या नहीं. याद के तौर पर बता दें Redmi Note 8 Pro को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसे भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स- 6GB + 64GB (14,999 रुपये), 6GB+128GB (15,999 रुपये) और 8GB+128GB (17,999 रुपये) में उतारा गया था. यही बाकी वेरिएंट्स हैं जो चीन में भी उपलब्ध हैं.
Xiaomi Redmi Note 8 ProXiaomi Redmi Note 8 Pro



Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10, 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन, MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 8GB तक रैम, लिक्विड कूलिंग सपोर्ट, गेम टर्बो 2.0 मोड, 256GB तक स्टोरेज, 64MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है. 

Comments

MI NOTE 8 PRO FULL SPECIFICATION

Realme 5s Full Specification

About Realme 5 का  Upgarde Version है   Realme 5s दोनों  Phones में  Qualcome Snapdragon 665 Processer  का  प्रयोग  किया गया है   48 MP से  लैस  है   Realme 5s इसमें  पहला  camera F/1.8 अपर्चर  के साथ  48 megapixal 8 मेगापिक्सल  Ultra wide angel , 2 मेगापिक्सल  Micro   और  चौथा   कैमरा  भी   2 मेगापिक्सल  का  है        Realme 5 s  price Information भारत में Realme 5s  के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। Realme 5s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड। Realme 5s Sale की बात करें तो रियलमी 5एस की पहली सेल 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से  शुरू कर दी गयी है  आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 5एस की बिक्री ई-क...