About Huawei Nova 6 और Nova 6 5G को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Huawei के इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हुवावे की नोवा 6 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जाना है। अभी कुछ दिन पहले वीबो पर नोवा 6 की वास्तविक तस्वीरें भी सामने आई थीं। ताजा लीक के मुताबिक, हुवावे नोवा 6 में किरिन 990 प्रोसेसर होगा। दूसरी तरफ, हुवावे नोवा 6 5जी में भी किरिन 990 प्रोसेसर होगा, लेकिन 5जी सपोर्ट के लिए Balong 5000 5G मॉडम के साथ आएगा। Huawei Nova 6 specifications (expected) हुवावे नोवा 6 में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले होगा। किनारे पर बेज़ल बेहद ही पतले होंगे। लेकिन चिन का बॉर्डर चौड़ा होगा। अब बात कैमरे की। हुवावे नोवा 6 में फोटो और वीडियो कैपचर करने के लिए 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ...