Skip to main content

Realme 5s Full Specification


About
Realme 5 का  Upgarde Version है   Realme 5s

दोनों  Phones में  Qualcome Snapdragon 665 Processer  का  प्रयोग  किया गया है 

48 MP से  लैस  है  Realme 5s इसमें  पहला  camera F/1.8 अपर्चर  के साथ  48 megapixal


8 मेगापिक्सल  Ultra wide angel , 2 मेगापिक्सल  Micro  और  चौथा   कैमरा  भी  
2 मेगापिक्सल  का  है  
  
Realme 5s  price Information
भारत में Realme 5s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। Realme 5s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड।

Realme 5s Sale की बात करें तो रियलमी 5एस की पहली सेल 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से  शुरू कर दी गयी है आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 5एस की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com पर होगी, जल्द यह रियलमी स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।


रियलमी 5एस के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और Reliance Jio की तरफ से 7,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।

Realme 5s Specification
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 5एस स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इस Realme स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है, साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 5s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है।

Realme 5s में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, इसे लेकर दावा किया गया है कि यह 718 घंटे का स्टैंडबाय और 12 घंटे का वीडियो वॉच टाइम प्रदान करेगी। Realme ब्रांड के इस फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4x75.6x9.3 मिलीमीटर और वज़न 198 ग्राम है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी 5एस में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइटस्केप 2.0 फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह रियलमी फोन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो पर शूट कर सकता है।


Realme 5s Camera


डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 5एस स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इस Realme स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है, साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 5s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है।

Realme 5s में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, इसे लेकर दावा किया गया है कि यह 718 घंटे का स्टैंडबाय और 12 घंटे का वीडियो वॉच टाइम प्रदान करेगी। Realme ब्रांड के इस फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4x75.6x9.3 मिलीमीटर और वज़न 198 ग्राम है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी 5एस में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइटस्केप 2.0 फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह रियलमी फोन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो पर शूट कर सकता है।


                                                  Realme 5s


                                                        Realme 5s
    
                                                                             Key Specs
RAM4 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 665
Rear Camera48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera13 MP
Battery5000 mAh
Display6.51 inches
 
General
View OS ScreenShots
Launch DateNovember 29, 2019 (Official)
BrandRealme
Model5s
Operating SystemAndroid v9.0 (Pie)
Custom UIColorOS
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeSIM1: Nano
SIM2: Nano
Network4G: Available (supports Indian bands)
3G: Available, 2G: Available
Fingerprint Sensoryes
 
Design
Height164.4 mm Compare Size 
Width75.6 mm
Thickness9.3 mm
Average 
Weight198 grams
Poor 
Build Material
Back: Plastic
ColoursCrystal Blue, Crystal Purple, Crystal Red
Waterproofyes Splash proof
 
Display
Average 
Screen Size6.51 inches (16.54 cm)
Screen Resolution720 x 1600 pixels
Aspect Ratio20:9
Bezel-less displayyes with waterdrop notch
Pixel Density270 ppi
Good 
Display TypeIPS LCD
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3
Touch Screenyes Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)89 %
Screen to Body Ratio (calculated)82.33 %
 
Performance
Very Good 
View All Benchmarks
ChipsetQualcomm Snapdragon 665
ProcessorOcta core (2 GHz, Quad core, Kryo 260 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 260)
Good 
Architecture64 bit
GraphicsAdreno 610
RAM4 GB
Excellent 
 
Storage
Best in Class 
Internal Memory64 GB
Best in Class 
Expandable Memoryyes Up to 256 GB
USB OTG Supportyes
 
Camera
Very Good 
View All Camera Samples
MAIN CAMERA
Resolution48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP Quad Primary Cameras
Best in Class 
Autofocusyes Phase Detection autofocus
Physical ApertureF1.8
Flashyes LED Flash
Image Resolution8000 x 6000 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera Features10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording3840x2160 @ 30 fps, 1920x1080 @ 30 fps
FRONT CAMERA
Resolution13 MP Front Camera
Good 
Physical ApertureF2.0
Video Recording1920x1080 @ 30 fps
 
Battery
Excellent 
Capacity5000 mAh
TypeLi-ion
User Replaceableno No
TalkTimeUp to 48.9 Hours(2G)
Standby timeUp to 718 Hours(2G)
 
Network & Connectivity
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support4G (supports Indian bands), 3G, 2G
VoLTEyes
SIM 1
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 900(band 8) / 850(band 5)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS:
Available
EDGE:
Available
SIM 2
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 900(band 8) / 850(band 5)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS:
Available
EDGE:
Available
Wi-Fiyes Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n
Wi-Fi FeaturesMobile Hotspot
Bluetoothyes v5.0
GPSyes with A-GPS, Glonass
USB ConnectivityMass storage device, USB charging, microUSB 2.0
 
Multimedia
FM Radioyes
Loudspeakeryes
Audio Jack3.5 mm
 
Special Features
Fingerprint Sensoryes
Fingerprint Sensor PositionRear
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope
            

Comments

MI NOTE 8 PRO FULL SPECIFICATION

SAMSUNG M30s FULL SPECIFICATION

Samsung ने भारत में Galaxy M30s और Galaxy M10s स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. M30s पुराने M30 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी, सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy M10s को भी लॉन्च किया है. सैमसंग के मुताबिक ये 10 हजार रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Samsung Galaxy M30s की कीमत 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से 29 सितंबर से खरीद पाएंगे. वहीं Galaxy M10s की कीमत 3GB/32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इसे भी ग्राहक ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन से 29 सितंबर से ही खरीद पाएंगे. Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED पैनल के साथ 6.4-इंच इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इसमें HD कंटेंट प्लेबैक के लिए Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है. ये स्मार्टफोन

MI NOTE 8 PRO FULL SPECIFICATION

Xiaomi Redmi Note 8 Pro के एक नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने Note 8 Pro के एक नए 256GB स्टोरेज वेरिएंट को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. इस नए मॉडल के आने से Note 8 Pro अब चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन अब पांच अलग वेरिएंट और चार स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. 256GB वेरिएंट की लॉन्चिंग चीन में 8GB + 128GB 'वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट' वेरिएंट की लॉन्चिंग के बाद की गई है.   Xiaomi Redmi Note 8 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अब चीन में उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत RMB 1,899 (लगभग 19,400 रुपये) रखी गई है. इस नए वेरिएंट के साथ कंपनी ने ग्राहकों को ज्यादा स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. इस नए वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे, आइस ऐमेराल्ड और पर्ल वाइट में लिस्ट किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि भारत में इस वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा या नहीं. याद के तौर पर बता दें Redmi Note 8 Pro को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसे भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स-